
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर सिकरौर में एक कोटेदार गुफरान के भाई रिजवान द्वारा सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने का मामला प्रकाश में आया है। इस वीडियो में हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो ट्विटर हैंडल @azmi_bRand के जरिए साझा किया गया। वीडियो में रिजवान ने धार्मिक प्रतीकों और मान्यताओं के प्रति बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस वीडियो की जानकारी मिली। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो ग्राम राजापुर सिकरौर निवासी रिजवान पुत्र रफीक द्वारा बनाया और अपलोड किया गया है। पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज करते हुए रिजवान को गिरफ्तार भी कर लिया है।
थानाध्यक्ष सरायमीर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला एक वीडियो प्रकाश में आया। जांच में पाया गया कि यह वीडियो राजापुर सिकरौर निवासी रिजवान द्वारा बनाकर वायरल किया गया है। मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।