
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के लल्लूगंज के पास बुधवार की शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार क्लीनिक संचालक की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वे बाइक से घर जा रहे थे। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया।
जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी 55 वर्षीय नंदलाल यादव ठेकमा में क्लीनिक चलाते थे। बुधवार की शाम क्लीनिक बंदकर बाइक से घर जा रहे थे। ठेकमा-मार्टीनगंज मार्ग पर लल्लूगंज बजार के पास पहुंचे थे। इस दौरान पिकअप टक्कर मारते हुए फरार हो गई। मौके पर ही क्लीनिक संचालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।