रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भानीपुर गांव घरेलू गैस से लदी पिकअप वाहन ने एक वृद्ध महिला को रौंद दिया , जिससे वृद्धा की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अतरौलिया के भानीपुर गांव में बेइला गैस एजेंसी की पिकअप गाड़ी गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने गई थी। गांव निवासी शारदा 60 वर्ष जल देकर लौट रही थी कि इसी दौरान पिकअप वाहन चालक पिकअप को बैक करने लगा। जिससे पिकअप शारदा के ऊपर चढ़ गया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।