रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के तरवा थाना क्षेत्र के चौकी कबूतरा गांव के समीप बृहस्पतिवार को पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया। वहीं, पिकअप में सवार कई लोग घायल हो गए। सभी का उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है।

तरवा थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर बेला गांव निवासी सुमन सिंह (50) अपने पुत्र विकास सिंह के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार को देखने के लिए पीजीआई हॉस्पिटल चक्रपानपुर जा रही थीं। चौकी कबूतरा गांव के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सुमन सिंह की मौत हो गई। जबकि बेटा विकास सिंह को हाथ में चोट लग गई।

वहीं, पिकअप पर सवार होकर तरवां में आयोजित निरंकारी संत समागम में शामिल होने के लिए जा रही राधिका (45) निवासी रासेपुर, आरती (23) निवासी पित्थौरपुर, गुड्डी (46), बिट्टू (16), आंचल (18) निवासी सुल्तानीपुर, शांति (35) व शीला (40) निवासी रासेपुर, आनंद (25) निवासी कंचनपुर घायल हो गए।

सभी का इलाज चल रहा है। वहीं सोबिन (48) व प्रियंका (24) निवासी रासेपुर थाना तरवां की हालत गंभीर देख उन्हें पीजीआई चक्रपाणपुर के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दोनों वाहनों को पुलिस लेकर थाने चली गई।