आजमगढ़। जिले को IGRS में उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा IGRS शाखा के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद आजमगढ़ ने IGRS में शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के चलते प्रथम रैंक हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इसी सफलता के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार (IPS) ने IGRS शाखा के सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसएसपी ने टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि IGRS के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण न केवल पुलिस-जन विश्वास को मजबूत करता है, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में जनपद की उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति को भी प्रदर्शित करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम आगे भी इसी समर्पण और दक्षता के साथ कार्य करती रहेगी।
सम्मान समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी नगर तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उच्चाधिकारियों द्वारा IGRS टीम को भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
