रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक के पार्ट्स, तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रविवार  को उ0नि0 श्री संदीप दूबे चौकी प्रभारी गम्भीरपुर मय हमराह, द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त शशिकान्त उर्फ लाला उर्फ मुलायम पुत्र राजेन्द्र चौहान उर्फ रजिन्दर चौहान निवासी ग्राम उत्तरगांवा थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को एक तमंचा  व   जिन्दा कारतूस  व चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट के साथ चिवटही मोड़ से  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है ।