
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को चोरी के मोबाइल फोन व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी मुताबिक हाजीपुर गांव निवासी प्रमोद पटेल ने तहरीर दी थी। आरोप था कि 23 अगस्त 2024 को उनकी अनुपस्थिति में अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर सोना-चांदी, 54,000 नकद व मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इस संबंध में तीन जून 2025 को रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि चोरी 23 अगस्त 2024 कोई हुई थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की तो देवारा खास राजा (लाला का पूरा) गांव निवासी अंकित साहनी का नाम प्रकाश में आया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी की मोबाइल व 3100 रुपये नकदी बरामद हुए।