
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में दस दिनों से दो वर्गों के बीच चल रहे विवाद के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही है। शनिवार सुबह आरोपी ग्राम प्रधान रहमान की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवारों ने अपने घरों पर लगाए गए मकान बिकाऊ है…के पोस्टर स्वेच्छा से हटा लिए हैं।
गांव में लगे पुलिस कैंप के दौरान रात आठ बजे सूचना मिली कि ग्राम प्रधान को शनिवार की सुबह नीबी बमहौर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी खबर मिलते ही पीड़ित परिवारों का आक्रोश शांत हो गया।
इसके बाद श्रवण गोंड, बहादुर गोंड समेत अन्य ग्रामीणों ने एडीएम प्रशासन गंभीर सिंह और एसपी सिटी मधुबन सिंह से मुलाकात कर गांव में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना और डीह बाबा के स्थान के सीमांकन की मांग उठाई। अधिकारियों ने उनकी मांगों को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शांति बनाए रखने की अपील
शांति बनाए रखने के उद्देश्य से सपा विधायक अखिलेश यादव भी शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बम्हौर गांव पहुंचे। उन्होंने एक पक्ष के लोगों से मुलाकात कर गांव की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि बम्हौर गांव शेख रज्जब अली की धरती है, जहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ रहते आए हैं और इस परंपरा को आगे भी निभाना होगा।
मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नंदन ने बताया कि गांव में दो उपनिरीक्षक लगातार कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस बल की तैनाती बरकरार है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की लगातार अपील की जा रही है।