आजमगढ़। जिले के तरवां परियोजना क्षेत्र के रोवापार आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूजा कुमारी की सेवा फर्जी आय प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति पाए जाने के चलते समाप्त कर दी गई है। डीएम रविंद्र कुमार ने इस मामले में जांच रिपोर्ट के जिलाधिकारी ने दी सेवा आधार पर सेवा समाप्ति की स्वीकृति, जांच में समाप्ति फर्जी मिला आय प्रमाणपत्र का अनुमोदन दे दिया है।

पूजा कुमारी का चयन बीपीएल श्रेणी में वरीयता के आधार पर हुआ था। उन्होंने एक अप्रैल को पद ग्रहण किया था। लेकिन, बाद में जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम शाहपुर, तहसील लालगंज द्वारा शिकायत की गई कि पूजा कुमारी ने एक ही माह में दो अलग-अलग आय प्रमाणपत्र बनवाकर चयन प्रक्रिया में भाग लिया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार लालगंज द्वारा की गई जांच में पाया गया कि पूजा कुमारी का आय प्रमाणपत्र उसे फर्जी मानते हुए निरस्त कर दिया गया।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शासनादेश के प्रावधानों के तहत पूजा कुमारी की मानदेय आधारित सेवा समाप्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। क्योंकि नियुक्ति के दौरान प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की सत्यता अनिवार्य है, और यदि कोई भी दस्तावेज फर्जी या असत्य पाए जाता है तो नियुक्ति स्वतः रद्द मानी जाएगी।