
आजमगढ़। जिले के तरवा के उमरीश्री में शनि कुमार की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत के मामले में राजनीति गरमा रही है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के बाद कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पीड़ित के घकर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा मौत पुलिस हिरासत में हुई। लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। कब तक गरीबों दलितों पिछड़ों मुसलमानो पर इस तरह से अन्याय होगा। इस तरह की घटना जनता में भय पैदा करती है। कानून के राज की दुहाई देने वाली सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। जब चाहे जहां चाहे कानून की धज्जियां उड़ाने में मशगुल है। इस सरकार में पुलिसिया उत्पीड़न अपने चरम सीमा पर है जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उस देश और प्रदेश का विनाश निश्चित है।
उन्होंने कहा कि देश भारतीय संविधान से चलेगा ना की तानाशाही से। योगी सरकार में यह कोई अलग घटना नहीं है। इस तरह की घटनाएं रोज प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। पार्टी अध्यक्ष पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए सरकारी नौकरी और हाईकोर्ट के सिटिंग जज से न्यायिक जांच हो परिवार के साथ न्याय हो प्रशासन से मांग की है। यदि उसको पूरा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।