रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के ताहीरपुर गांव के पास सड़क हादसे में 70 वर्षीय चनावती की मौत हो गई, जबकि उनका 20 वर्षीय नाती सत्यवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल का इलाज आजमगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है। रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव निवासी चनावती पत्नी सरजू, अपने नाती सत्यवीर के साथ बाइक से करमैनी रिश्तेदारी में जा रही थीं। बुधवार सुबह करीब 7 बजे बेलकुंडा से रौनापार के बीच ताहीरपुर गांव के पास उनकी बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में चनावती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सत्यवीर को गंभीर चोटें आईं। रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।