
रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। परमा देवी जायसवाल बालिका जूनियर हाईस्कूल सरदहा बाजार में हुई पांच शिक्षकों की अनियमित नियुक्ति के मामले में जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी राजीव पाठक द्वारा बुधवार को सिधारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें उनके द्वारा तत्कालीन बीएसए, तत्कालीन दो पटल सहायकों, प्रबंधक और पांच शिक्षकों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस को दी तहरीर में बीएसए ने बताया कि श्रीमती परमा देवी जायसवाल बालिका जूनियर हाईस्कूल, सरदहा बाजार आजमगढ़ के प्राथमिक अनुभाग में पांच अध्यापिकाओं की कूटरचित प्रपत्रों पर अनियमित नियुक्ति की गई है। इस मामले की शिकायत नव जागृति सेवा संस्थान और मिश्री लाल द्वारा की गई थी। इस शिकायत पर जांच कराई गई। जांच में मामले की पुष्टि हुई। इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक के निर्देश पर उस समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पटल सहायक, पटल सहायक (डिस्पैच) कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रबन्धक, और पांच शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर सिधारी थाने की पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है। श्रीमती परमा देवी जायसवाल बालिका जूनियर हाई स्कूल सरदहा में पांच शिक्षकों के अनियमित नियुक्ति की शिकायत हुई थी। इस शिकायत की जांच में मामला सही पाया गया। इस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में तत्कालीन बीएसए, दो पटल सहायकों, प्रबंधक और पांच शिक्षिकाओं के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है।