रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सम्मोपुर आयमा से एक महिला ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पति पर विदेश से फोन कर तीन तलाक देने का आरोप लगाया।

साथ ही पति समेत पांच लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सम्मोपुर आयमा गांव निवासी रहिमा की शादी सहाबुद्दीन से हुई थी। पत्नी ने बताया कि पति सहाबुद्दीन रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहता है, और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। रहिमा ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी सास रहिसुननिशा, ननद रुमाना, जेठ समसुद्दीन, जेठानी दरक्शा बानो और पति सहाबुद्दीन शादी में कम सामान मिलने की बात को लेकर बार-बार दहेज में बुलेट गाड़ी और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
उसने बताया कि वह अपने मायके की गरीबी का हवाला देते हुए इन मांगों को पूरा करने में असमर्थता जताती है, जिसके चलते ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते हैं और तरह-तरह की धमकियां देते हैं। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति सहाबुद्दीन ने सास और ननद के कहने पर फोन के जरिए उसे तीन तलाक दे दिया। रहिमा ने कहा, मेरे पति मुझे खर्च के लिए पैसे भी नहीं देते। अब ऐसी स्थिति में वह अपने तीन बच्चों को लेकर कहां जाएं। रानी की सराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।