आजमगढ़। आजमगढ़ के शिब्ली पीजी कॉलेज में एक प्रोफेसर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं तमंचा लहराते हुए जानमाल की धमकी भी दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को धार्मिक आधार पर वायरल कर माहौल को भी खराब करने का प्रयास किया गया। मामले को संज्ञान में लेकर प्राचार्य ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में दो नामजद समेत चार से पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच की कवायद में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में प्राचार्य अफसर अली ने बताया कि कालेज के समाजशास्त्र विभाग में आशुतोष महेश्वरी बतौर सहायक प्रोफेसर तैनात है। 24 अप्रैल को समाजशास्त्र विभाग में फेयरवेल पार्टी थी। इसी दौरान डुगडुगवा निवासी सिमनाम व बाजबहादुर निवासी ओसामा समेत चार-पांच अज्ञात लोगों ने आशुतोष महेश्वरी के साथ मारपीट कर लिया। विभागाध्यक्ष प्रो. नोमान अहमद व वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मीसम अब्बास बीच बचाव को पहुंचे तो उक्त लोगों ने विभाग के कुछ सरकारी दस्तावेजों को नष्ट कर दिया और कुछ जरूरी कागजात लेकर चले गए। प्राचार्य की तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद में जुट गई है।