रिपोर्ट: अरुण यादव


आज़मगढ़। जिले के मेहनगर थाने की पुलिस ने भाभी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले देवर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

बीते 19 मार्च को वादिनी निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ ने थाना पर आकर लिखित दिया कि उसकी शादी के 17 साल बाद दिनांक 03.10.2023 को उसके पति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी ।पति के मृत्यु के बाद भी वह अपने बच्चो के साथ ससुराल मे रहती है । उसका देवर मुकेश कुमार पुत्र रामचेत शादी का झाँसा देकर लगभग 1 वर्ष से पउसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा ।जब भी वह शादी करने के लिए अपने देवर से कहती थी तो वह शादी के तिथियों को टालता रहा और देवर कहता कि मै कुँवारी लडकी से शादी करुंगा। जिसके संबंध में पुलिस ने  मुकेश कुमार पुत्र रामचेत, , रामचेत पुत्र स्व0 दुखरन, निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर  और.राजकुमार पुत्र रामचेत ,निवासीगण विषहम मिर्जापुर, थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

शनिवार  को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह आरक्षी अजय राय तथा आरक्षी अतुल शुक्ला आरोपी देवर मुकेश कुमार पुत्र रामचेत, निवासी ग्राम विषहम मिर्जापुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।