आजमगढ। समाजवादी पार्टी आज़मगढ़ कार्यालय में रविवार को अरविंद गिरि समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष की स्वीकृति एवं दुर्गेश यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों को मनोनीत कर उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया। सभा का प्रारम्भ नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवेश मिश्रा महासचिव समाजवादी युवजन सभा ने समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं पार्टी के कार्य विस्तार पर अपने विचार रखे।
पद-विस्तारण के संदर्भ में जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, कार्यकारिणी सदस्य, ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक उपाध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किये गए। जिलाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सन्देश का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। साथ ही साथ किसानों, महिलाओं एवं छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार पर लोगों को जागरूक व सचेत किया। कार्यक्रम के दौरान महावीर गुप्ता, शशि कुमार, राकेश प्रजापति, जितेन्द्र विश्वकर्मा, विशाल राय, मोनू राजभर, गौरीशंकर निषाद एवं विभिन्न पदाधिकारियों समेत कई लोग उपस्थित रहे।