
आजमगढ़ । विकास खण्ड-जहानागंज आजमगढ़ के प्रांगण में पूर्व से चिन्हित कुल 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण यशवन्त सिंह पूर्व एम0एल0सी0 एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं ब्लाक प्रमुख रमेश प्रसाद कन्नौजिया के कर कमलों द्वारा किया गया किया गया। एम0एल0सी0 महोदय द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एव माननीय प्रधानमंत्री जी के योगदान से दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है। प्रदेश सरकार उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणो एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें। ब्लाक प्रमुख महोदय द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी दिव्यांगजन जो उपकरण एवं अन्य योजनाओं से वंचित रह गये है। उनके आवेदन पत्रों को पूर्ण कराकर लाभान्वित किया जायेगा।
श्री शशांक सिंह, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आधिकारी, आजमगढ़ द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी, तथा उनके द्वारा बताया गया कि पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना के आवेदन, पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup-upsdc.gov.in विकसित किया गया है। ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिमअंगों/सहायक उपकरणों की आवश्यकता है, वे पोर्टल divyangjanup-upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।
आज के वितरण कैम्प में श्री शियानन्द यादव, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय सहायक श्री सुरेन्द्र लाल गौतम, श्री अभिषेक कुमार, श्री जितेन्द्र प्रजापति, बचपन डे-केयर सेन्टर आजमगढ़ के श्री सुबाष चन्द समन्वयक, श्री ब्रजभूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-19.02.2025——–