आजमगढ़।  आजमगढ़ से दिल्ली के लिए 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से न केवल दिल्ली वालों को राहत मिलेगी, बल्कि लखनऊ, बरेली व मुरादाबाद को जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है। भीड़ को कम करने के लिए आजमगढ़ स्टेशन से हर सोमवार को गरीबरथ (04037) व दिल्ली से आजमगढ़ के लिए गरीब रथ (04038) का संचालन शुरु किया है। 18 नवंबर तक ट्रेन चलेगी। आजमगढ़ से यह सोमवार को दोपहर करीब 1.30 बजे रवाना होगी जो शाहगंज में 2.40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद वहां से जौनपुर जक्शन से सुल्तानपुर होते हुए रात करीब 8.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वह हरदोई बरेली होते हुए दूसरे दिन पुरानी दिल्ली सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरानी दिल्ली से सोमवार की शाम 7.10 बजे रवाना होगी जो मुरादाबाद, बरेली हरदोई होते हुए लखनऊ स्टेशन पर 4.20 बजे पहुंचेगी। वहां से 4.30 बजे रवाना होगी और सुल्तानपुर से जौनपुर सिटी, जौनपुर जक्शन व शाहगंज से होते हुए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिन में 11.39 बजे पहुंचेगी।