आजमगढ़। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती लापता हो गई थी। परिजनों ने 25 अप्रैल को मुकदमा पंजीकृत कराया था। युवती अपने साथ मोबाइल आदि नहीं ले गई थी।
शहर कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय ने बताया कि 25 अप्रैल को एक व्यक्ति ने कोतवाली पर तहरीर दिया कि उसकी भतीजी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर भगा ले गया। उसकी भतीजी कोई मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी नहीं ले गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू किया। कोतवाली के साइबर सेल ने युवती के यूनियन बैंक के खाता संख्या को लगातार ट्रैक करने लगे। 27 अप्रैल को युवती के आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकाला गया। पैसा जौनपुर जिले के बदलापुर पड़ाव सीएससी से निकला गया था।
इसके बाद रोडवेज चौकी प्रभारी लालबहादुर बिंद व मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश जायसवाल बदलापुर स्थित उक्त सीएससी पर पहुंचे और उसके सीसी टीवी फुटेज से युवती की पहचान कर आसपास के क्षेत्र में युवती की तलाश में जुट गए। बीते एक मई को एसआई लालबहादुर बिंद व मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल ने लापता युवती को बदलापुर, पड़ाव जिला जौनपुर से बरामद कर लिया।