
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी 55 वर्षीय सुरेश उर्फ मुलायम मोदनवाल पुत्र स्व. जवाहिर पेशे से हलवाई का काम करते थे। वे शादी विवाह आदि अवसरों पर भोजन-मिठाई बनाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिजनों को कहना कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सुरेश घर में लगे एसी की सफाई कर रहे थे। एसी में प्रवाहित हो रही करंट से झुलस गए। परिवार के लोग उन्हें नजदीकी एक प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेश के मौत की खबर परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रीता और दो पुत्र एवं दो पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुरेश छह भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सभी भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।