
रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व होली पर बृहस्पतिवार की रात में पूरे उत्साह के साथ जिले में 3630 स्थानों पर होलिका जलाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से होली हुड़दंग को देखते हुए 200 संवेदनशील और 194 अतिसंवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन से पूर्व ही रात नौ बजे से ही अधिकतर युवाओं ने होलिका दहन का सिलसिला शुरू कर दिया था, जो देर रात तक जारी रहा।
नगर के पुरानी कोतवाली, पुरानी सब्जी मंडी, कटरा, बदरका, ब्रह्मस्थान, हर्रा की चुंगी, बाजबहादुर, फराशटोला, एलवल, रैदोपुर, मातवरगंज, कांशीराम कालोनी, सिविल लाइंस, मड़या, सिधारी, नरौली, हरंशपुर, बेलइसा, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन आदि स्थानों पर रात लगभग 11.29 बजे से होलिका दहन शुरू हो गया।
नगर कोतवाली में 84 स्थानों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सिधारी थाना क्षेत्र में 90, रानी की सराय में 83, कंधरापुर में 107, मुबारकपुर में 135, जहानागंज में 157, निजामाबाद में 108, गंभीरपुर में 123, अतरौलिया में 40, फूलपुर में 133, पवई में 132, सरायमीर में 73, दीदारगंज में 146, देवगांव में 151, तरवां में 142, मेहनाजपुर में 75, मेंहनगर में 115, बरदह में 85, जीयनपुर में 151, रौनापार में 101, महराजगंज में 101, अहरौला में 91, तहबरपुर में 118, बिलरियागंज में 82, कंधरापुर में 75, अतरौलिया में 76, कप्तरनगंज 141 जगहों पर धूम-धड़ाके के साथ होलिका जलाई गई।
होलिका दहन के दौरान अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए पूरे जिले में होलिका दहन स्थलों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।