शहर के मुख्य चौक समेत आजमगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली, जगह जगह युवाओं की टोली होली के रंग में दिखी।आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली, ब्रह्मस्थान, आरजी बाग, सिविल लाइन, पुरानी सब्जी मंडी, दलाल घाट, कालीनगंज समेत शहर भर में जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व लोगों ने मनाया। इस दौरान एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी। वहीं एक दूसरे को जमकर रंग गुलाल भी लगाया
। शहर में मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली, खत्री टोला और कई स्थानों पर डीजे और साउंड सिस्टम लगा कर युवाओं की टोली होली गीतों पर झूमते नजर आ रही थी। इस दौरान छोटे से लेकर बड़े तक सभी एक ही रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे थे और सभी होली के जोश में मस्त दिखाई दिए। सड़क से लेकर घर तक लोग होली के रंग में दिखाई दिए। इस दौरान सड़क पर जगह जगह लोग खासकर युवावर्ग एक दूसरे का कपड़ा भी फाड़ते हुए नजर आ रहे थे। कई स्थानों पर तो पूरी टोली ही युवकों के उपरी हिस्से के कपड़े गायब थे। लेकिन सब एक ही धुन में दिखाई दे रहे थे।