आगरा। राणा सांगा की जयंती पर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शनिवार दोपहर तक हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। गाड़ियों के काफिले आ रहे हैं, इसे देखते हुए बॉर्डर पर गाड़ियों को रोका जा रहा है। संयुक्त करणी सेना, संयुक्त क्षत्रिय संघ, क्षत्रिय करणी सेना, राजपूत करणी सेना द्वारा आयोजित सम्मेलन में मंच से पदाधिकारियों ने कहा कि हम सब एक हैं। राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन की टिप्पणी से आक्रोश है।

गढ़ी रामी में सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, दोपहर एक बजे तक करीब 10 हजार लोग पहुंच चुके हैं। खेत में ही पंडाल लगाया गया है, भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। युवाओं की संख्या अधिक है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए करणी सेना और क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। आगरा  में जगह-जगह सड़कों पर केसरिया झंडे लिए युवाओं के वाहन गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाईवे से बड़ी संख्या में ऐसे वाहन गुजर रहे हैं। राणा सांगा के सम्मान में सर्व समाज मैदान में, राणा सांगा अमर रहे…जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गुजर रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल पर हेलीकाॅप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का पहुंचना जारी है। करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकाॅप्टर से सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। इस दाैरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक माैजूद रहे।

मथुरा बॉर्डर पर गाड़ी रोकी जा रही हैं

लोगों की भीड़ बढ़ने के बाद मथुरा बार्डर पर गाड़ी रोकी जा रही हैं। एक गाड़ी में पुलिस को डंडे भी मिले हैं। वहीं, सम्मेलन में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर राज शेखावत, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना, अम्बरीश पाल सिंह पहुंच गए हैं। करणी सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला देवी ने कहा कि हमारे इतिहास पर उंगली उठाने वालों का हाथ काटना होगा। जिसके सिर उठेंगे उनके सिर काटने होंगे। हम सब एक हैं। 

सांसद का घर छावनी में तब्दील, इलाके में फ्लैग मार्च जारी

पुलिस-प्रशासन ने भी किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। सम्मेलन स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस चुनौती से निपटने को तैयार है। सांसद घरबकी तरफ जाने वाले रोड पर करीब 500 जगहों पर बौरीकेट लगाया गया है इसके साथ ही सांसद के आवास को छावनी में तब्दील कर दियागया है। पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ अधिकारी तपती दोपहरी फ्लैग मार्च कर रहे है।