संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है। बृहस्पतिवार को बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन पर 1.19 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद शुक्रवार को उनके घर के बाहर प्रशासन का बुलडोजर चला। घर के बाहर नाली पर बनीं सीढियां और स्लैब तोड़ दिए गए।
प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था खड़ी रही। ड्रोन से निगरानी की गई। 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। पुलिस की ओर से हिंसा करने के लिए सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया गया है। उनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। इसके बाद से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
प्रशासन में बीते मंगलवार को बिजली चोरी का शक जताते हुए उनके घर पर डिजिटल मीटर लगाया। उसके बाद बृहस्पतिवार को बिजली विभाग की टीम ने उनके घर पर बिजली उपकरणों की जांच की। बिजली एसई विजय कुमार गुप्ता ने दावा किया कि उनके घर पर दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे हैं। जबकि उनके घर में मौजूद बिजली उपकरणों की क्षमता 16 किलोवाट से अधिक है।
इस मामले में बिजली विभाग की ओर से सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं, उनके पिता ममलुकूर्रहमान बर्क पर बिजली अधिकारी-कर्मचारियों को धमकाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और अभद्रता करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लेकिन, शुक्रवार को फिर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।
बिना नक्शा पास कराए किया गया था निर्माण
पुलिस फोर्स के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम ने उनके घर के बाहर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान नाली पर बनी सीढ़ियां और स्लैब को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन का दावा है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया गया है। लगातार हो रही कार्रवाई में से स्पष्ट है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क प्रशासन के निशाने पर है। उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं।
बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ जुर्माना
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में बिजली चोरी पकड़े जाने पर बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है। विभाग ने सांसद को नोटिस जारी किया है। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जुर्माना तय कर दिया है। साथ ही नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सांसद और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो मीटर लगे हैं।
दोनों की क्षमता चार किलोवाट है। दोनों ही मीटर से छेड़खानी कर बिजली चोरी की गई। इसी क्रम में जुर्माना बनाया गया है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मंगलवार को सांसद और पूर्व सांसद के नाम से लगे बिजली के पुराने मीटर बदले गए थे। उन मीटर की एमआरआई कराने पर गड़बड़ी पकड़ी गई थी। जितना भार था उससे कहीं ज्यादा कम यूनिट मीटर में मिले। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इस्तेमाल किए जाने वाले भार की जानकारी हुई थी। इसके बाद ही चेकिंग की गई। जिसमें बिजली चोरी का पूरा खुलासा हो सका।