रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के  महराजगंज कस्बे में रविवार की दोपहर ई-रिक्शा व बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में  ई रिक्शे पर सवार 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार अधेड़ व एक पांच वर्षीय बच्चा घायल हो गया।
महराजगंज कस्बे के  पुराना चौक स्थित एक मदरसे से छुट्टी के बाद ई-रिक्शा बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। भैरव बाबा रोड पर  सैयद स्थान के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक चालक गोरखनाथ पुत्र रामनरेश यादव घायल हो गए।  हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शे को लेकर भगाने लगा इस दौरान विष्णु नगर वार्ड में सड़क किनारे पटरी पर बैठा 5 वर्षीय बालक भी ई-रिक्शे की चपेट में आकर घायल हो गया।  इसी दौरान सड़क किनारे लगे विधुत पोल से ई-रिक्शा टकरा गया। जिससे रिक्शे में सवार आयशा पुत्री साजिद गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया।