
आजमगढ़।जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के निवासी सलमान (25) को दुष्कर्म और अपहरण के मामले मैं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि नौ अप्रैल को पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी शाम चार बजे पढ़ने के लिए घर से निकली थी, वापस नहीं लौटी। आरोप है कि सलमान ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया।
इस आधार पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को बरामद कर लिया।