
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। न तो आरक्षण खतरे में है, न ही संविधान खतरे में है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की दुकान खतरे में है। उक्त बातें लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने कही। वे शहर के बेलइसा मुहल्ले में स्थित एक होटल सभागार में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता ने कहा कि वह अपने दल के नेताओं के साथ तरवां थाना परिसर में मृत युवक के घर जाकर मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि थाना परिसर में युवक की मौत के लिए पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार है। हमारी पार्टी पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रही है। लोजपा नेता ने कहा कि आगामी 2027 के चुनाव में बगैर हमारी पार्टी के सहयोग से किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। उन्होने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के लोगों के विषय में जान चुकी है। आगामी चुनाव में जनता सपा की दुकान को बंद कर देगी। जिसकी भनक अभी से पार्टी के लोगों को लग चुकी है। तरवां कांड पर राजीव ने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद वह अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहयोग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे।