आज़मगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार युवक को किसी वाहन ने धक्का मार दिया। हादसे में बाइक चला रहे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां और बहन घायल हुईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुंदर सराय गांव निवासी विशाल राम (22) सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बाइक से मां उर्मिला देवी (55) और बुआ की लड़की पूजा (30) को लेकर कंधरापुर थाना क्षेत्र के चंद्रमा ऋषि आश्रम में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह वाहन लेकर श्रीनगर सियरहा पहुंचा ही था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।
हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। मां उर्मिला व बहन पूजा मामूली रूप से घायल हुईं। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां विशाल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपनी माता-पिता का इकलौता पुत्र था।