आजमगढ। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही एक तरफ जहां राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है वही नेताओं के बयान पर वार व पलटवार का सिलसिला भी जारी हैं। टिकट की घोषणा के साथ सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव गुरूवार को आजमगढ़ पहुंच रहे है। इस बीच आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जहां एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा और दावा किया कि अखिलेश यादव मतदान के बाद मैदान छोड़ दिए थे लेकिन धर्मेन्द्र यादव उससे पहले ही मैदान छोड़ देगें। वही अपने भाई व सपा के नेता विजय लाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सांसद निरहुआ ने कहा कि अगर फिल्म इंड्रस्टिज के लोगों ने हमे यहां पहुचाया है तो यह मेरा सौभाग्य है।
जनता पूछेगी धर्मेन्द्र यादव से
नगर के भवरनाथ स्थित अपने कार्यालय पर बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ ही नहीं पूरा भारत जानता है कि वर्ष 2019 में चुनाव जीतकर अखिलेश यादव भाग गए और वर्ष 2022 में चुनाव हार कर धर्मेन्द्र यादव भाग गए थे। अब दोबारा वह आ रहे है आजमगढ़ जनता पूछेगी न कि वर्ष 2022 में चुनाव लड़े थे उसके बाद कितने दिन आजमगढ़ आए थे। लेकिन हम वर्ष 2019 में चुनाव हारे तो भी आजमगढ़ में रहकर जनता का काम कर रहे थे वर्ष 2022 में चुनाव जीते तो भी यही पर रहकर काम कर रहे है।
जीतने की उम्मीद होती तो अखिलेश लड़ते चुनाव
सांसद निरहुआ ने कहा कि धर्मेन्द्र यादव को भी यह बात पता है कि यहां कुछ होने वाला नहीं है क्योकि अगर एक प्रतिशत भी जीतने की उम्मीद होती तो अखिलेश यादव चुनाव लड़ने खुद आए होते। उनको पता है कि यह सीट उनके हाथ से निकल गई है इसलिए वह कोरम पूरा कर रहे धर्मेन्द्र यादव को भेजकर ।
सांसद निरहुआ ने कहा कि सपा तो यह भी दावा कर रही है कि वह सरकार, अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बनेगें तो सपना देखने में हम रूकावट थोड़ी बना सकते है। लेकिन धरातल पर देखेगें तो इस बार हम 80 की 80 सीटें जीत रहे और इनका सफाया हो जायेगा।
मतदान से पहले ही मैदान छोड़ देगें धर्मेन्द्र यादव
संसद निरहुआ ने कहा कि अगर धर्मेन्द्र यादव आ रहे है तो कम से कम चुनाव तक टीक कर दिखाएं। क्योकि वर्ष 2019 का चुनाव हो गया तो अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग चले गए थे और कहा था कि आजमगढ़ का जो भी परिणाम होगा अब उसे नहीं मानेगें तो वे तो मतदान बाद मैदान छोड़े थे लेकिन मुझे लगात है कि धर्मेन्द्र यादव उससे पहले ही मैदान छोड़ देगें।
सपा नेता व भाई विजय लाल यादव के बयान पर पलटवार
सपा नेता व सांसद निरहुआ के भाई विजय लाल के बयान पर पलटवार करते हुए सांसद निरहुआ ने कहा कि मैं कल भी उनका भाई था और आज भी उनका भाई व चेला हूं वे मेरे गुरू है। अगर वे कह रहे है कि फिल्म इंड्रस्टी के लोगों ने हमें भाजपाई बना दिया तो मै उनके पैर को धोकर सर माथे पर रखता हूं, धन्यवाद देता हूं कि अगर उन लोगों ने मुझे यहां लाया है तो यह मेरा सौभाग्य है। विजय लाल यादव के बयान कि कुछ मुर्गे ऐसे होते है वे आधी रात बोलते है के बयान पर सासंद निरहुआ ने कहा कि कम से कम यह मुर्गा जाग रहा है और आधी रात को बोल रहा है कि जितने बेहोश मुर्गा है वे कम से कम भोर में नही ंतो सुबह सात-आठ बजे तक जग जाय।