महाकुंभ नगर। महाकुंभ में आम लोगों के साथ बाहुबली भी अपने पाप धोने की कामना के साथ संगम पहुंचे। पूर्वांचल से बिहार तक के कई बाहुबली पुण्य की कामना के लिए संगम तक खिंचे चले आए।  

पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी ब्रजेश सिंह, रामू द्विवेदी, विधायक सुशील सिंह और अभय सिंह, पूर्व विधायक राजन तिवारी, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख अजय सिंह सिपाही समेत बिहार के कई बाहुबलियों ने भी संगम में डुबकी लगाई।

यही नहीं, इन बाहुबलियों ने वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। कोई  हेलिकॉप्टर से आया तो कई के प्रोटोकॉल का वीडियो वायरल हो गया। इनकी गाड़ियों का काफिला पांटून पुल से गुजरा तो लोग देखकर हैरान रह गए। 

शिविरों में की चरण वंदना
सियासत के बाहुबली लाव-लश्कर के साथ वीआईपी प्रोटोकॉल के साथ आए। लेकिन, उन्होंने साधु-संतों के शिविरों में जाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया और तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की।

चोटिल भी हुए बाहुबली 
एक बाहुबली मौनी अमावस्या के दिन बीस से अधिक सुरक्षाकर्मियों के साथ आए थे। वह श्रद्धालुओं की भीड़ में धक्का-मुक्की के दौरान गिरकर चोटिल हो गए थे। 

धुल गए बाहुबल के निशान
कुंभ में ठेका आदि में एक बाहुबली हस्तक्षेप करते थे। अफसरों के पास फोन आते थे, उनके पोस्टर भी लगते थे। लेकिन, वह सब अतीत में धुल गया है।