आजमगढ़ । जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के जामेतूल बनात नगर मोहल्ला निवासी अध्यापिका के घर में दीवार फांदकर घुसे चोरों ने शनिवार दोपहर को दो कमरों में रखी आलमारी का ताला तोड़कर 35 हजार नगद सहित हजारों का जेवर चुरा लिया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी हुई है । रौनापार थाना के मऊ कुतुबपुर के मूल निवासी यशवंत राय जीयनपुर कस्बे के जामेतुल बनात नगर में मकान बनाकर रहते हैं।
उनकी पत्नी प्रेमबाला राय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजार गोसाई में अध्यापिका है। शनिवार को यशवंत राय अपनी पत्नी को सुबह विद्यालय छोड़ने गए। दोपहर में घर वापस आए तो देखा दो कमरों का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी आलमारी का लाकर तोड़कर चोर 35 हजार रुपये, दो जोड़ी सोने की अंगूठी, कान का झुमका, दो जोड़ी चौन और एक मंगलसूत्र चुरा ले गये थे । यशवंत राय की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है । जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने रविवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा ।