
मऊ । जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला कस्बा स्थित सराफा की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सोने का गहना और साथ दस किलो चांदी चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
रात में दुकान बंद कर घर गए, सुबह मिली चोरी की जानकारी
जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के पीडउथसिंहपुर निवासी रंजीत वर्मा की दुकान अमिला कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के पास है। रोज की तरह गुरुवार की शाम आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने शटर टूटने की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दुकानदार ने दुकान के अंदर सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गए। वहीं मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। इसी बीच दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
जांच में पीड़ित दुकानदार ने पाया कि चोरों ने तिजोरी को ग्राइंडर से काटकर 100 ग्राम सोना और दस किलो चांदी के साथ हजार की नकदी गायब कर दिया है। मौके पर कोतवाल राजकुमार सिंह फॉरेसिंक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुटे रहे।