
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो आरोपियों को बाजबहादुर मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंकज गुप्ता (27) और नीरज गुप्ता (22) सदावर्ती चौक के निवासी हैं।
शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि 30 मार्च 2025 को अमन सिंह ने शिकायत दर्ज की थी कि मंजीत सिंह और हर्षित मेहलोत्रा ने चौक पर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की दुकान पर उन्हें गाली-गलौज कर भीड़ जुटाई।
मंजीत ने उनका गला दबाकर और हर्षित ने कड़िया से सिर पर हमला कर हत्या का प्रयास किया, जिससे उनकी आंख में चोट लगी। अन्य 10-12 लोगों ने भी उन पर हमला किया। अमन किसी तरह भागकर कोतवाली पहुंचे।
इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। शहर कोतवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।