आजमगढ़। जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने मंगलवार तड़के दो अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान असलहा और कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, थाने की पुलिस सुबह 3.30 बजे सहनूपुर पुलिया के पास जांच के दौरान क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव निवासी सोनू यादव के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। वहीं, सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ सुबह 3.40 बजे बरडीहा एक्सचेंज के पास जांच के दौरान शाहडीह गांव निवासी अमित यादव को पकड़ लिया।