रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के जहानगंज थाने की पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुनर्जी पुलिया के समीप से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात, गांजा और नकदी बरामद किया।

बीते 5-6 जूनकी रात  को जहानागंज थाने के मुस्तफाबाद बनकट गांव में बहादुर राम के घर से जेवरात, कपड़े आदि समान की चोरी हुई थी। वही 27-28 जून को जहानगंज निवासी मंशा प्रसाद वर्मा के घर पर चोरों ने आलमारी खोलकर चोर जेवरात उठा ले गए। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।


सोमवार  को उ0नि0 राहुल कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर   महताब आलम पुत्र शमीम निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज  और  मोहम्मद उमर पुत्र स्व0 इम्तियाज शाह निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज  पुनर्जी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के जेवरात, कपड़े, नकदी व अन्य सामान के साथ एक किलो गांजा भी बरामद किया।