आजमगढ़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (SIR)के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। दोनों पर बीएलओ के कार्य में सहयोग न करने और बिना सूचना अनुपस्थित रहने का आरोप है। जांच अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए तीन सप्ताह में रिपोर्ट माँगी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु सभी सफाईकर्मियों को पहले ही आदेशित किया गया था। इसके बावजूद ग्राम पंचायत लेदौरा में तैनात सफाईकर्मी प्रमोद कुमार भारती निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले और सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा सूचना देने पर भी उपस्थित नहीं हुए। बीएलओ कार्य में सहयोग न करने व अनुशासनहीनता के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लेदौरा ग्राम पंचायत से संबद्ध किया गया है। उनकी जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायत अहिरौला को जांच अधिकारी बनाया गया है, जिन्हें तीन सप्ताह में आरोपपत्र प्रस्तुत करना होगा।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत चुमकुनी में तैनात सफाईकर्मी सरिता राजभर भी बिना सूचना अनुपस्थित मिलीं, जबकि उपस्थिति रजिस्टर उनके पास रहता है। निर्वाचन कार्य की अवहेलना और बीएलओ को सहयोग न करने पर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर चुमकुनी ग्राम पंचायत से संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले में जांच अधिकारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिलरियागंज को नामित किया गया है और उन्हें तीन सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
