रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा अवैध गांजा, हीरोइन, स्मैक, डायजापाम और अन्य मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि इस कार्रवाई में 5.18 लाख करोड़ रुपये की कुल 5716.75 किग्रा मादक पदार्थ नष्ट किए गए। इस कार्रवाई के लिए एसएसपी हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम में ओएच सिद्दीकी, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन शामिल थे। इस पूरी प्रक्रिया का फोटो और वीडियोग्राफी भी की गई।