
आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की भोर में प्रसूता की मौत हो गई। परिजनो ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा कर दिया। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणो ने घंटो प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। सीएचसी प्रभारी मौके पर पहुंच कर जांच की। नवजात की हालत ठीक बतायी जा रही है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बालपुर खरैला गांव निवासनी 26 वर्षीया अर्चना पत्नी राजकपूर सरोज को गुरुवार की रात प्रसव पीड़ा हुई थी। परिवार के लोग महिला को लेकर ठेकमा सीएचसी पर पहुंचे। सीएचसी पर कोई डॉक्टर न मिलने पर अर्चना को ठेकमा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डिलेवरी के बाद महिला की हालत विगड़ गई। करीब दो घंटे बाद मौत हो गई। घटना की जानकारी होने परिजन समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल पर पहुंच गए। डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल करने लगे। हॉस्पिटल कर्मचारियों ने शव को अस्पताल से बाहर निकाल कर अस्पताल में अन्दर से ताला बंद कर लिया। ग्रामीणो ने शव को अस्पताल के गेट पर शव को रख कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, परिजनो और डॉक्टर से वार्ता कराई, आर्थिक समझौता के मामला शांत हुआ।
सीएचसी ठेकमा प्रभारी डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर निजी हॉस्पिटल में डॉ. प्रमोद से पूछताश किया गया है, मामले की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा।