लखनऊ। तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं।

संभल के बिलारी में मतदान के लिए मतदाताओं की कतार लगी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है।

बरेली में मतदान शुरू हो गया है। शहर के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में 70 साल की सईदा बानो ने पहला वोट डाला। वह सात बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गईं।हाथरस में मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लाइनें लगने लगीं हैं। सरस्वती इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर लाइन लगी है।

बरेली में मतदान के बाद बाहर निकली महिला

50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (10208 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जाएगा। इसके अलावा 3503 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। तीसरे चरण में कुल 370 आदर्श मतदेय स्थल, 79 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 39 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल और 47 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 1 करोड़ 87 लाख 8 हजार 616 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गई है। 37 लाख 34 हजार 852 वोटर गाइड वितरित की गई हैं। इन जिलों में 12 लाख 45 हजार 216 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराए गए हैं।