आजमगढ़। जिले के  फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। एसओ सच्चिदानंद ने बताया कि आरोपी अश्विनी मिश्रा धन्नीपुर विसराई गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से एक टांगी बरामद हुई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के धन्नीपुर विसराई गांव निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा ने रविवार को थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि 18 मई की सुबह 8.45 बजे धन्नीपुर विसराई गांव निवासी अश्विनी मिश्रा, सरिता मिश्रा और प्रमोद ने उन्हें और उनकी पत्नी विनीता मिश्रा पर बांस और कुल्हाड़ी से हमला किया। पीड़ित की तहरीर पर फूलपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया।