रिपोर्ट: अरुण यादव/दीपक चौरसिया

आजमगढ़ ।  होली के त्योहार पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में जमकर होली खेली गई। हालात यह थी कि कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता में इतने युवाओं ने हिस्सा लिया कि क्षेत्र के विद्युत तार पर कपड़े ही कपड़े दिखाई दे रहे थे। इधर से जो भी गुजर रहा था उसके चेहरे तो बदरंग हो ही रहे थे साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए जा रहे थे। इसकी वजह से लोग शहर में गलियां तो गांव में दूसरे रोड से होकर लोग भाग रहे थे।

शुक्रवार को सुबह से ही होली की हुड़दंग शुरू हो गई थी। शहर को पुरानी सब्जी मंडी, चौक, पुरानी कोतवाली, पांडेय बाजार, बदरका आदि क्षेत्रों में युवाओं की टोली रंग बरसा रही थी।

इस बीच मदमस्त युवा एक दूसरे के कपड़े जहां फाड़ दे रहे थे वहीं आने-जाने वाले भी बदरंग हो जा रहे थे। टोली के जोश से कोई भी उधर से गुजरने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था। थोड़ी ही देर में पूरा क्षेत्र के कपड़ों ही कपड़ों से पट गया। महिलाएं तो घरों से बाहर नहीं निकली।

ग्रामीण अंचलों में डीजे की धुन पर सुबह से ही युवा जमकर थिरक रहे थे, जिले के निजामाबाद, तहबपुर, कंधरापुर, महराजगंज, बिलरियागंज, कप्तानगंज, अहरौला आदि स्थानों पर युवा सुबह से दोपहर तक रंग और गुलाल की बारिश के बीच कपड़ा फाड़ होली खेलते रहे। वही बच्चे भी कपड़ा फाड़ होली में पीछे नहीं रहे । बच्चे अपने घर के आसपास नाचते और कपड़ा फाड़ होली खेलने में मस्त रहे । कई युवा रील बनाते देखें गए।कुल मिलाकर होली का त्योहार युवाओं व बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा था।