रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग की टीम ने मुबारकपुर पुलिस के सहयोग से मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सठियांव से एक पिकअप पर लदी 6 लाख रुपये की अवैध शराब को पकड़ा है। बरामद शराब बिहारी भेजी जा रही थी।

ये है पूरा मामला

मिली एक सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने सठियांव बाजार से एक पिकअप वाहन को पकड़ा। टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 222 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जो लगभग 2000 लीटर के करीब बताई जा रही है। आबकारी टीम ने जब बारकोड से गाड़ी में लदे शराब को स्कैन किया तो यह माल मऊ जिले का पाया गया। इसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी।

आबकारी इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज

इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय की तहरीर पर मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। यह शराब गाजीपुर के रास्ते बिहार भेजी जानी थी।

क्या बोले अधिकारी

आज़मगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पकड़ी गई शराब मऊ जनपद की है। इस मामले में मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिकअप के चालक को भी हिरासत में लिया गया है।