आजमगढ़। 350-दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र में गणना पत्रकों की समयबद्ध अपलोडिंग पूरी करने पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने चार बीएलओ को सम्मानित किया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 350-दीदारगंज क्षेत्र में 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने और संकलित करने का कार्य किया गया। विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 220 प्रा.वि. सोहौली कक्ष सं.1 की बीएलओ  कुमुदलता राय, बूथ संख्या 240 प्रा.वि. कोदहरा कक्ष सं.2 की बीएलओ इन्दु सिंह, बूथ संख्या 392 प्रा.वि. सिरसाल कक्ष सं.1 की बीएलओ बन्दना मौर्या और बूथ संख्या 394 प्रा.वि. सिरसाल कक्ष सं.3 की बीएलओ  रूपमती ने अपने गणना प्रपत्रों की शत-प्रतिशत अपलोडिंग कार्य पूर्ण किया।
इन बीएलओ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने पर उन्हें ईआरओ द्वारा शुभकामनाएँ दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।