आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत निवासी दो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए गाजियाबाद में आयोजित 42 वीं शूटिंग बाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम के तरफ से खेलते हुए परचम लहराया । गाजियाबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में अन्य प्रान्तों की लगभग 22 टीमों ने हिस्सा लिया था । खिलाड़ियों का जिले में प्रथम आगमन पर जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जमीन मुहम्मदपुर स्थित लिटिल ऐंजिल इंटरनेशनल स्कूल पर मंगलवार को सचिव डॉक्टर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया । यह दोनों खिलाड़ी पुरुष वर्ग में ब्रह्मोली गांव निवासी अजय गौड़ पुत्र नंदकिशोर गौड़ और महिला वर्ग में मालटारी गांव निवासी जूही पुत्री उमापति शामिल थे । उत्तर प्रदेश की टीम से पुरुष वर्ग में खेलते हुए अजय गौड़ ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उत्तर प्रदेश टीम को प्रथम स्थान मिलने में उनका विशेष योगदान रहा । वहीं महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हुए जूही ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को दूसरा स्थान दिलवाया । दोनों खिलाड़ियों को फूलों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया और उनका हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सचिव डॉक्टर हरेंद्र सिंह, अध्यक्ष चंदन , महामंत्री रामा साहनी, उपाध्यक्ष मुकेश गौड़, नंदकिशोर गौड़, नंदलाल गौड़, झिनकु, संघर्ष सिंह, साहिल अरविंद सहित आदि लोग मौजूद रहे ।