आजमगढ़। जिले में तेज हवा के चलते मंगलवार को  11:30 बजे दिन में हाई वोल्टेज के साट सर्किट से निकली चिंगारी से कप्तानगंज थाना अंतर्गत अलौवां गांव निवासी दिनेश मौर्य के गेहूं के खेत में आग लग गई।  तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया।  अगल बगल के आठ लोगों की गेहूं की खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते 10 बीघा गेहूं की फसल धु धु कर  जलने लगी। गांव में हड़कंप मच गया, आग बुझाने के प्रयास में गांव के लोग पेड़ों की हरी डाल लेकर जिस तरफ आंग फैल रही थी उससे कुछ दूर पर आग को रोकने का प्रयास करने लगे।  2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया।  तब तक गांव के  रामदरस मौर्य ,रामवृक्ष मौर्य, राम पलट मौर्य ,सीताराम मौर्य, बिजेंदर मौर्य, दुखन देवी, अरविंद मौर्य,दिनेश मौर्य की खाड़ी  गेहूं की फसल आगकी भेंट चढ़ गई।