आजमगढ़।  जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुखलिशपुर गांव में सोमवार को लापता हुआ चार वर्षीय मासूम प्रियांशु, पुलिस की तेज कार्रवाई से मात्र सात घंटे में मिल गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


कप्तानगंज थाना के मुखलिशपुर गांव निवासी नीलम उर्फ लीला पत्नी  विनोद का लगभग चार वर्षीय पुत्र प्रियांशु घर के सामने खेलते हुए अचानक गायब हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाना कप्तानगंज और डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही  थानाध्यक्ष कप्तानगंज देवेन्द्र नाथ दूबे के नेतृत्व में कांस्टेबल अजय चौधरी, अप्पू, दीपू सिंह और महिला कांस्टेबल सपना कुमारी की टीम तत्काल सक्रिय हो गई। पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक खोजबीन शुरू की और समाजसेवी उमेश उपाध्याय के सहयोग से सोशल मीडिया पर भी बच्चे की जानकारी साझा की। लगातार प्रयासों के बाद सूचना मिली कि बालक  तमरुआ गांव  में डॉ. बालेश्वर निषाद के घ पर सुरक्षित है। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बच्चे को मात्र सात घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।

सोमवार की देर शाम बालक को ग्राम मुखलिशपुर स्थित मायके पर उसकी माँ नीलम उर्फ लीला को ग्रामीणों की मौजूदगी में सौंप दिया गया। बच्चे को देखकर माँ की आँखों में खुशी के आँसू छलक पड़े।