रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़।जिले के थाना तरवां क्षेत्र के महुवारी मठिया गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान बीती रात पति द्ववारा अपनी पत्नी की हत्या करने की घटना में पुलिस ने आरोपी को पति को गिरफ्तारकर घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू बरामद किया है।
इस घटना में मृतका के भाई वादी त्रिवेणी यादव, निवासी ग्राम रोशनपुर ने थाना तरवां में लिखित तहरीर दी कि उनकी बहन की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व सुनील यादव के साथ हुई थी। शुक्रवार/शनिवार की रात को पति–पत्नी के बीच कहासुनी के दौरान सुनील यादव ने अपनी पत्नी को लात–घूंसों से पीटा और घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।तहरीर के आधार पर मुकदमा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और घटना की विवेचना थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार द्वारा की जा रही थी।
शनिवार को थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दौरान मुखबिर सूचना पर अभियुक्त सुनील यादव को कम्हरिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि कहासुनी के दौरान अत्यधिक गुस्सा आने पर उसने पत्नी को मारकर और चाकू से गले पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी।
