आजमगढ़। जिले के महराजगंज विकास खंड के सरदहा स्थित एक जूनियर हाईस्कूल में नियुक्त पांच अध्यापिकाओं के नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत एक संस्थान द्वारा मंडलायुक्त से की गई थी। इस शिकायत पर मंडलायुक्त ने डीएम को जांच कराने का निर्देश दिया था। इस पर डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
संस्था के शिकायत कर्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज को विद्यालय में नवनियुक्त 05 अध्यापिकाओं की मानव सम्पदा आईडी जनरेट करने के सम्बन्ध में पत्र लिखा गया है। जबकि प्रधानाध्यापिका द्वारा उपलब्ध कराये गये उपस्थिति पंजिका में उपरोक्त अध्यापिकाओं द्वारा एक दिसंबर 2023 को कार्यभार ग्रहण कराया गया है। जबकि उनके द्वारा पत्र में इन शिक्षिकाओं के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अनुमोदन आदेश तीन जून 2021 दर्शाया गया है। अनुमोदन आदेश के दो वर्ष बाद विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया गया जो समझ से परे है।