आज़मगढ़। जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। इसके तहत बुधवार की सुबह सरायमीर पुलिस व एफएसटी प्रथम ने संजरपुर कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इन दौरान एक मैजिक से 1.40 लाख रुपये बरामद किया । रुपए के बारे में कोई कागजात नहीं देने पर टीम ने बरामद रुपए को जप्त कर लिया।
एफएसटी प्रथम यमुना सिंह यादव व सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय बुधवार की सुबह संजरपुर कस्बे में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक मैजिक वाहन को टीम ने रोका और तलाशी के दौरान 1.40 लाख रुपये बरामद किया । रुपये के बाबत मैजिक चालक पंकज यादव पुत्र किशुन यादव निवासी ग्राम भदुली थाना सिधारी कोई संतोषजनक उत्तर एवं कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर एफएसटी प्रथम ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए बरामद रुपये को जब्त कर लिया।