आजमगढ़। जिले के रानी की सराय थाने की पुलिस ने मारपीट में घायल कर फरार चल रहे एक आरोपित को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते 22 फरवरी को वादी मुकदमा दशरथ यादव पुत्र स्व0 श्यामनरायन यादव ग्राम- चकसेठवल थाना रानी की सराय आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 21.02.2024 को समय लगभग 8.00 शाम को पूर्व मे 07.01.2024 को हुए विवाद व लड़ाई-झगड़ा मे सुलह समझौता करने के लिए मेरे लड़के रवि यादव (रविकान्त) को विमलेश गिरी पुत्र अज्ञात ग्राम अन्धौरी अपने मो0नम्बर 91619ÛÛÛÛÛ से मेरे लड़के रविकान्त के मो0नम्बर 97952ÛÛÛÛÛ पर फोन करके बुलाया, जब नही गया तो रोशन गिरी पुत्र प्रवीण गिरी ग्राम अन्धौरी मेरे लड़के को दुबारा अपने मोबाईल से फोन किया जिस पर मेरा लड़का रविकान्त अपने चचेरे भाई रितेश यादव पुत्र फौजदार यादव के साथ उनके द्वारा बुलाये गये स्थान पर सेखरहमत स्कूल रानी की सराय गये । वहाँ पर रोशन गिरी पुत्र अज्ञात विमलेश गिरी पुत्र अज्ञात संगम सरोज पुत्र डाँ0 महेन्द्र पासवान अभिषेक कुमार पुत्र अवधेश कुमार ज्ञानचन्द्र पुत्र धरमदेव यादव, अंश राय पुत्र अज्ञात निवासीगण चकसेठवल रानी की सराय व चार पाँच अज्ञात व्यक्ति पहले से मौजूद थे किन्तु समझौता की बात करने की बजाय लोहे की राड जो पहले से लिए थे गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। जिससे रविकान्त के सिर के पिछले हिस्से में गम्भीर चोट आने के कारण तुरन्त गिरकर बेहोश हो गया। गिरने के उपरान्त जान से मारने की धमकी देते हुए सभी व्यक्ति भाग गये । पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी।
बुधवार को उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र अवधेश कुमार ग्राम चकसेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को निजामाबाद मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।